Triple E Virus - कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस
दोस्तो आज कल वायरसों की संख्या काफि बढ़ गई है,हर साल एक नया वायरस अजाता है, कोरोना से अभी ठीक तरह से उभरे नही की एक वायरस और आगया, यही एक वायरस मच्छरों की वजह से फैल रहा है, बताया जा रहा है, यह कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस है, यह वायरस अभी ज्यादा जगह नही फैला।
अमेरिका में इस साल मच्छरों की वजह से फैलने वाले दुर्लभ वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई , घटना अमेरिका के एक शहर की है, इस नये वायरस का नाम ट्रिपल ई बताया गया है, इसने अभी तक पाँच लोगों को अपना शिकार बना चुका है, यह अत्यधिक घातक वायरस है।
ट्रिपल ई वायरस
EEEV यानी ईस्टर्न एक्विन इनसे फलाईटिस वायरस को लोग ट्रिपल ई के नाम से बुलाते है, 1938 में खोजे गए इस वायरस का संक्रमण बेहद दुर्लभ लेकिन खतरनाक है, तब से अभी तक इस वायरस, ने कोहराम मचा दिया। इस वायरस से अभी तक 118 लोग संक्रमित हो चुके है, 64 लोगो की जान जा चुकी है।
पहले कहा मिला था यह वायरस
यह वायरस सबसे पहले उत्तरी अमेरिका और केरीबियन मैं मिला था, अमेरिका में सबसे पहले पूर्वी और खाड़ी के तटीय राज्यो के लोगो में मिला। यह कई तरह की पक्षीयों की प्रजाति से मच्छरों से होते हुए इन्सानो तक पहुचता है, इस वायरस को आमतौर पर ब्लैक - टेल - वायरस ( Black- tailed Mosquito) लेकर घूमता है, ज्यादातर पूर्व अमेरिका, मैक्सिको में फैल रहा है, यह वायरस।
क्या होते है संक्रमण के लक्षण
ट्रिपल इ वायरस से संक्रमित होने वाले इंसान में बुखार, सिरदर्द, उल्टी आना, डायरिया, सीजर अटैक, थकान, दिमाग में सूजन, जिसे इनसे फलाइटिस कहते है, इसका पता करने के लिए लक्षणों को देखा जाता है , रीढ़ की हड्डी में मेरो और खून की जांच की जाती है।
इस साल कितने केस आ चुके है
अमेरिका में इस साल पाँच केस आ चुके है, अमेरिका में 2020 में 80 साल का मरीज़ पहली बार संक्रमित हुआ, इस साल बस एक व्यक्ति की मौत इस वायरस से हुई, यह वायरस अभी उतना नही फैला जितना कोरोना फैला था, लेकिन यह वायरस बहुत खतरनाक है ।
यह वायरस कम ही इंसानो को होता है, 2003 से 2024 तक कम ही मामले सामने आये, अभी तक अमेरिका में ट्रिपल इ वायरस के 196 केस सामने आये, जिनमे 38 लोगो की मौत हो चुकी है, हर साल 11 केस आते है ।
No comments:
Post a Comment